Friday, January 13, 2012

बीटीसी: यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगी निराशा

बीटीसी: यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगी निराशा



मथुरा। बीटीसी प्रशिक्षण की लाइन में लगे यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को जोर का झटका लगने जा रहा है। आगामी दो दिन बाद जारी हो रही बीटीसी की कट ऑफ लिस्ट में सीबीएसई के छात्र-छात्राओं ने ही बाजी मारी है। इस बार कट ऑफ लिस्ट 230 प्रतिशत तक पहुंची है।
जिले में बीटीसी के लिए इस बार 75 सौ छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। इन आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल कर ली गई है। कट ऑफ लिस्ट बनाने का कार्य अंतिम दौर में है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिन बाद बीटीसी 2011 की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उम्मीद है कि इस बार जिले की कट ऑफ लिस्ट 230 प्रतिशत के आसपास रहेगी। कट ऑफ लिस्ट की यह ऊंचाई सीबीएसई के छात्रों के कारण बनी हैं। हालांकि इसमें एमबीए, बीटेक और बीबीए के छात्र भी शामिल हैं।
वर्तमान में जिले में बीटीसी की चार सौ सीट हैं, जिन पर एडमिशन के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसमें डायट में दो सौ और दो सौ सीट चार प्राइवेट कालेजों में हैं। जिले के आवेदक पिछले कई दिनों से बीटीसी की कट ऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार पड़ोसी जनपदों में लिस्ट जारी होने से और बढ़ गया है।

1 comment:

Sarkari Result said...

Thanks for sharing such a nice article. Sarkari Result that's why i would like to appreciate your work.